Maheshwari International Marriage Bureau (MIMB)

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) अंतर्गत श्री माहेश्वरी समाज , जयपुर 

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मैरिज ब्यूरो की स्थापना 1996 (महेश नवमी) के दिन की, उस समय संस्थापक अध्यक्ष श्री बालकिशन सोमानी, संयोजक श्री केदार मल भाला थे

मैरिज ब्यूरो द्वारा विभिन्न परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह नियमित अंतराल में आयोजित हुए ।

2016 में माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) के रूप में पुनर्गठित श्री एस.एन.काबरा की अध्यक्षता में तिलक नगर में नए पूरी तरह से सुसज्जित कार्यालय में उच्च तकनीक का काम शुरू हुआ। 1 जनवरी 2016 को वेबसाइट लॉन्च की गई ऑनलाइन पंजीकरण और मैच मेकिंग शुरू हुई |

वर्तमान में विवाह प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री संजय माहेश्वरी, मंत्री श्री सत्यनारायण करवा, मुख्य समन्वयक श्री बृजेश कुमार लड्डा, समन्वयक (प्रचार) श्री राजेश सारदा और समन्वयक (कार्यालय) श्री घनश्याम भंडारी हैं |

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के गठन के बाद मासिक परिचय सम्मेलन अक्टूबर 2022 में किये गए और बहुत सफल आयोजन रहे। इसी क्रम में उच्च शिक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पहला ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया एवं सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के माध्यम से अब तक कुल 604 संबंध फाइनल किए गए। 

इसी सफलता के क्रम में मैरिज ब्यूरो प्रत्याशियों की और जरूरतों को देखते हुए एक नई High tech  Website mimbjaipur.com का निर्माण किया, यह वेबसाइट सिक्योर , फ़ास्ट एवं मोबाइल में भी उपयोग करने के लिए डिज़ाइन की गयी है , इसमें आप अपने लिए suitable मैच के लिए स्वयं ही सर्च कर सकते है।  
इस वेबसाइट में नियमित रूप से नए फीचर्स जोड़े जा रहे है और अगले वर्ष तक हम इस वेबसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे माहेश्वरी बंधुओ को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे |

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर में महेश विवाह प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका प्रमुख उधेस्य कोष की बैंक में जमाओं पर अर्जित ब्याज की राशी से मासिक परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह आयोजन, मैरिज ब्यूरो बायोडाटा वेबसाइट संचालन आदि विवाह सम्बंधित कार्यो से समाज बंधुओ को लाभान्वित करना | 

समस्त माहेश्वरी बंधुओं से कोष स्थापनार्थ सहयोग राशि स्वीकार की जा सकेगी और यह न्यूनतम सहयोग राशि रूपये 31000 होगी जो की श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के नाम से देय होगी | यह राशी आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अंतर्गत छुट योग्य होगी |

A new High-Tech website was launched in March 2023 https://mimbjaipur.com/ and has more than 5000+ active biodata. This website is maintained by Govind Totla

Digital Book Launch: The Bureau is about to launch its own e-book for Candidates information and it will be free of cost. Any interested candidates can send their entries to [email protected] and can send WhatsApp at +91 8619530451

For More details on e-Book kindly contact :

  • Vishnu Laddha 9829017635
  • Ghanshyam Mantri 9414991967

Parichay Sammelan

Maheshwari International Marriage Bureau organizes Monthly Online Parichay Sammelan. Kindly visit https://mimbjaipur.com/pages/parichay-sammelan for more information.

Parichay Sammelan E-Book : DOWNLOAD

क्रं संख्या  नाम  पद  मोबाइल न.
1 श्री केदार मल भाला अध्यक्ष  
2 श्री संजय माहेश्वरी अध्यक्ष विवाह प्रकोष्ठ 9828015989
3 श्री मनोज मूंदड़ा महामंत्री  
4 श्री सत्यनारायण करवा मंत्री विवाह प्रकोष्ठ 9214067771
5 श्री रामावतार आगीवाल परामर्शक विवाह प्रकोष्ठ  
6 श्री रमेश चन्द परवाल परामर्शक विवाह प्रकोष्ठ  
6 श्री घनश्याम चितलांगिया परामर्शक विवाह प्रकोष्ठ  
7 श्री नंदकिशोर जाजू परामर्शक विवाह प्रकोष्ठ 9829052192
8 श्री भवानी छापरवाल परामर्शक विवाह प्रकोष्ठ 9314651206
9 श्री ओमप्रकाश मंत्री परामर्शक (परिचय सम्मेलन) 9314066635
10 श्री बृजेश कुमार लड्ढा मुख्य समन्वयक विवाह प्रकोष्ठ 9829031100
11 श्री राजेश सारडा समन्वयक (प्रचार) विवाह प्रकोष्ठ 8107809404
12 श्री घनश्याम भण्डारी समन्वयक (कार्यालय) विवाह प्रकोष्ठ 9414991967
13 श्री अनिल मालपानी(हरमाड़ा) समन्वयक (प्रचार) परिचय सम्मेलन 9829051779
14 श्री सत्यनारायण सारडा समन्वयक (आयोजन) परिचय सम्मेलन 8003495316
15 श्री राजेंद्र मूंदड़ा संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 8233820333
16 श्री संदीप मूंदड़ा संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9314648505
17 श्री हुलास मल लोहिया संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 8619371042
18 श्री बी. एल. खटोड संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9784011617
19 श्री गिरधर भाला संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9414409230
20 श्री विष्णु तोषनीवाल संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9829634945
21 श्री दिनेश बियानी संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9785697121
22 श्री रघुनन्दन तेला संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9462813630
23 श्री रामस्वरूप अजमेरा संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9351452001
24 श्री नागरमल होलानी संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9414577316
25 श्री प्रभु दयाल भट्टड संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9414477253
26 श्री राजीव बागड़ी संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 7877792007
27 श्री राजेंद्र कोठारी संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 7296951107
28 श्री संजय राठी संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9672202222
29 श्री कमल बाबू बाहेती संयोजक परिचय सम्मेलन 9829340472
30 श्री गोपाल राठी संयोजक परिचय सम्मेलन 9829126246
31 सीए अभिषेक फलोड़ संयोजक (प्रचार) परिचय सम्मेलन 9529358554
32 श्रीमती आरती झंवर सह - संयोजक (प्रचार)परिचय सम्मेलन 8559801943
33 श्री नरेन्द्र फलोड़ सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9829276210
34 श्री केशव मालपानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9887339108
35 श्री संजय फलोड़(निवारू रोड) सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9828948977
36 श्री धनेश कुमार मालानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9829928228
37 श्री मुकेश कुमार बिडला सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9414796226
38 श्रीमती नूपुर सोनी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9461094446
39 श्रीमती उषा खटोड सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9314539342
40 श्रीमती इंदु कालानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9414840493
41 श्रीमती बीना काकानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 7014866366
42 श्रीमती विजय लक्ष्मी बिहानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9352707930
43 श्रीमती राधिका बागड़ी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9314728451
44 श्रीमती अंजू फलोड़ सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 7727065640
45 श्रीमती रचना फोफलिया सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 8949297240
46 श्रीमती मधु मोदानी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9828402410
47 श्रीमती कल्पना माहेश्वरी सह - संयोजक विवाह प्रकोष्ठ 9413663371