Mahesh Navmi 29 May 2023 Invitation

Mahesh Navmi 29 May 2023 Invitation

सादर आमंत्रण

महेश जिनका नाम है, कैलाश जिनका धाम है,

देवों के देव महादेव को, हम सबका प्रणाम है...

जय महेश,

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर, द्वारा

हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है यह पावन तिथि इस साल 29 मई  2023 (सोमवार) को आ रही है, इसे महेश जयंती के नाम से भी जाना जाता है, इसी दिन भगवान शिव की विशेष कृपा से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं!

 

पाँच दिवसीय त्योंहार और ढेरों उपहार

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा खेल (Fun Carnival) "बचपन की मस्ती"

25,26,27 मई 2023

समय सायं 5 बजे से

स्थान: श्री माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर

श्री माहेश्वरी महिला परिषद्, द्वारा सांस्कृतिक संध्या-

 “मधुरम्”

28 मई 2023, रविवार

समय: सायं 6 बजे से

स्थान: ’तक्षशिला’ सभागार, MPS जवाहर नगर

 

29 मई सोमवार:-   भगवान महेश की पूजा  प्रातः 8.30 श्री माहेश्वरी स्कूल (चौड़ा रास्ता)

मनमोहक झांकियां औऱ शोभा यात्रा: MGPS विद्याधर नगर से सांयकाल 5.00 बजे रवाना होकर जनोपयोगी उत्सव भवन पहुँचेगी।  आप सपरिवार सादर आमंत्रित है :

आग्रह

केदार भाला (अध्यक्ष)

मनोज मूंदड़ा (महामंत्री)

विमल किशोर सारड़ा (संगठन मंत्री)

अमित कुमार लढ्ढा (सांस्कृतिक मंत्री)

श्रवण बियानी (कार्यक्रम संयोजक)

विकास खटोड़ (कार्यक्रम कोषाध्यक्ष)

(29 मई की भोजन प्रसादी हेतु टिकिट दर ₹ 50/- है टिकिट (MGPS और उत्सव भवन) दोनों जगह उपलब्ध रहेंगे!)

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी-2023 के कार्यक्रम का YouTube लिंक
https://youtu.be/LJAPXzW6Uz4

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर  द्वारा माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी-2023 सोमवार, दिनांक 29 मई, 2023 को हजारों समाज बंधुओं के सानिध्य में उत्सव भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक श्रवण बियानी एवम् कोषाध्यक्ष विकास खटोड़ थे बहुत वर्षों के उपरांत महेश नवमी के उत्सव को  पंचदिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया गया, जिसमें श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, जयपुर द्वारा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता "बचपन की मस्ती" का आयोजन तिलक नगर विद्यालय में किया गया,साथ ही श्री माहेश्वरी महिला परिषद, जयपुर द्वारा सांस्कृतिक संध्या मधुरम् का आयोजन तक्षशिला सभागार, जवाहरनगर में किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित समाज भवन में  प्रातः 9 बजे माहेश्वरी समाज की स्थापना के समय वर्ष 1925 से विराजित एवं राजा सेठ बलदेव दासजी जुगलकिशोरजी बिड़ला परिवार द्वारा भेंट भगवान महेश के चित्र की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। 

ऊपर दिया गया YouTube Link श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का you Tube चैनल हैं। आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि समाज के इस चैनल को Like and Subscribe करें ताकि समाज अपने सभी कार्यक्रम इस चैनल के माध्यम से आप तक पहुंचा सके।