Holi Sneh Milan Rangarang Karykram 2024
स्नेही स्वजन, जय महेश ।
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर, माहेश्वरी महिला परिषद और माहेश्वरी नवयुवक मंडल के तत्त्वाधान में आयोजित होने जा रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित हैं । जहां होगी चंग की थाप, गीतों की स्वर लहरियां, झूमते नाचते समाज जन, ठंडाई और स्वादिष्ट भोजन ।
दिनांक : 16.03.2024
समय : 6.30 बजे से ।
स्थान : तिलक नगर स्कूल ग्राउंड ।
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर | माहेश्वरी महिला परिषद, जयपुर | माहेश्वरी नवयुवक मंडल, जयपुर | कार्यक्रम संयोजक |
केदार मल भाला अध्यक्ष |
ज्योति तोतला अध्यक्ष |
अभिषेक मांधना अध्यक्ष |
रमेश कुमार पचीसिया |