Holi Sneh Milan Rangarang Karykram 2024

Holi Sneh Milan Rangarang Karykram 2024

स्नेही स्वजन, जय महेश । 
      
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर, माहेश्वरी महिला परिषद और माहेश्वरी नवयुवक मंडल के तत्त्वाधान में आयोजित होने जा रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित हैं । जहां होगी चंग की थाप, गीतों की स्वर लहरियां, झूमते नाचते समाज जन, ठंडाई और स्वादिष्ट भोजन ।

दिनांक : 16.03.2024
समय : 6.30 बजे से ।
स्थान : तिलक नगर स्कूल ग्राउंड । 

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर माहेश्वरी महिला परिषद, जयपुर माहेश्वरी नवयुवक मंडल, जयपुर कार्यक्रम संयोजक
केदार मल भाला
अध्यक्ष
ज्योति तोतला
अध्यक्ष
अभिषेक मांधना
अध्यक्ष
रमेश कुमार पचीसिया

 

Maheshwari Samaj Holi Sneh milan