
Celebrating Life Talk Show 2022
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर,द्वारा शनिवार 3 दिसंबर 2022 को सांय काल 5 बजे MPS जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार में “CELEBRATING LIFE“ विषय पर एक अध्यात्मिक टॉक शो आयोजित किया जा रहा है।
इस विषय पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रख्यात अध्यात्मिक वक्ता बहन सुश्री बीके शिवानी का प्रेरणादायी उदबोधन रहेगा,अतः आप सभी प्रबुद्ध जन इस अवसर पर पधार कर इस अध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ उठावें।
निवेदन कर्ता:
केदार मल भाला -अध्यक्ष
मनोज मूंदड़ा - महामंत्री
तेज श्री परवाल - संयोजिका
एड. विकास सोमानी - सह संयोजक
नोट:-१.सीमित स्थान उपलब्ध होने के कारण आप क्यू आर कोड द्वारा फ़्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
२.कृपया कार्यक्रम शुरू होने से पन्द्रह मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण करें। 5.15 बजे उपरांत सभागार में प्रवेश संभव नहीं होगा
३.कार्यक्रम के दौरान फ़ोटोग्राफ़ी अनुमत नहीं रहेगी।
४.बारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रवेश अनुमत नहीं है।