Teez Mahotsav 2024
श्री माहेश्वरी महिला परिषद्, जयपुर एवं जयपुर नगर निगम (ज.न.नि) के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव 2024 मनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम सर्व समाज की महिलाओं के लिए है….
दिनांक: 5 अगस्त 2024
समय: दोपहर 3 से शाम 7 बजे
स्थान: ‘अभिनंदन’ माहेश्वरी भवन, पत्रकार कॉलोनी रोड, मानसरोवर, जयपुर
नाश्ता-चाय-कॉफ़ी के साथ फ़न गेम्स खेले जाएँगे, मेहंदी लगाई जाएगी, घूमर नृत्य कॉम्पिटीशन (in 1 min), सबसे बड़ा घेवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा, एवं अन्य और प्रतियोगिताएं भी….
सभी महिलायें सम्मिलित होकर हमें अनुगृहीत करें
कृपया अपना confirmation प्रदान करें।
नोट:
1) मेहंदी वेन्यू पर ही मिल जाएगी, पर आप अपने साथ भी ला सकते हैं।
2) थाली सजाओ प्रतियोगिता के लिए थाली घर से सजा कर लानी होगी।
3) तीज के त्योहार के अनुसार सज-सँवर कर एवं शृंगार कर के आयें।