Shringaar Mela 2024

Shringaar Mela 2024

श्री माहेश्वरी महिला परिषद्, जयपुर द्वारा आयोजित 'श्रृंगार मेला 2024' के अंतर्गत वे सभी महिलाएं जो अपने घर से काम करती हैं, स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित हैं l मेले के अंतर्गत फूड कोर्ट एवं थड़ी प्रकार की स्टॉल्स कम से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

- दो तरह की स्टॉल हैं:
       (1) AC Hall में 
       (2) फूड कोर्ट में - सिर्फ़ फ़ूड स्टॉल्स के लिये।

- स्टॉल price (for 2 days)
⁠       (1) AC Hall में - ₹ 3000/ (each stall)
       (2) फूड कोर्ट में (सिर्फ़ फ़ूड स्टॉल्स के लिये) - ₹ 4000/- (each stall)

- सभी स्टॉल थड़ी स्टॉल है, कोई partition नहीं होगा, 2 tables, 2 chairs एवं 1 frill दी जाएगी।

- ⁠स्टॉल्स सर्व-समाज की महिलाओं लिए उपलब्ध हैं।

 स्टॉल बुकिंग हेतु संपर्क सूत्र: 

1) ज्योति बिड़ला - 9414537862
2) अनुराधा डागा - 7976544712
3) रचना डागा - 7014018161
4) आरती झंवर - 8559801943



श्री महेश्वरी महिला परिषद द्वारा आयोजित श्रृंगार मेले में प्रमोशन के हिसाब से जो महिलाएँ घर से काम करती हैं उनके लिए कम क़ीमत की स्टॉल लगायी है कृपया आप सभी से निवेदन है कि अपने जानकार रिलेटिव वह रिश्तेदार को यह मैसेज फॉरवर्ड करें