Raghukul Sabhagaar and Cultural centre inauguration

Raghukul Sabhagaar and Cultural centre inauguration

स्नेही बन्धुवर,
जय महेश-नमस्कार।

दी एजुकेशन कमेटी आफ दी माहेश्वरी समाज सोसायटी, जयपुर (ECMS) द्वारा दिनांक 11/10/2024, शुक्रवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आप सादर आमंत्रित हैं।

1. mps संस्कृति, बनीपार्क में नवनिर्मित रघुकुल सभागार का लोकार्पण प. विजय शंकर जी मेहता के कर कमलों द्वारा। समय दोपहर 12:30 बजे। 

2. mps जवाहर नगर में प्रस्तावित Cultural centre का शिलान्यास  मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री अशोक जी बागला के सानिध्य में प. विजय शंकर जी मेहता द्वारा। समय शाम 5:30 बजे।

3. mps जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार मे प. विजय शंकर जी मेहता द्वारा आज के युग में लंका काण्ड की प्रासंगिकता पर आधारित “एक शाम जीत के नाम” कार्यक्रम। समय शाम 6 बजे।

सभी कार्यक्रमों में आपकी गरिमापूर्ण उपस्थित सादर प्रार्थनीय हैं।

निवेदक:
केदार मल भाला,अध्यक्ष
मधुसूदन बिहाणी, महासचिव शिक्षा