MIssion IAS Career Guidance Seminar 2024
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के शताब्दी अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर, दी एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संग, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा प्रायोजित "MISSION IAS 100" के अंतर्गत सभी 18 से 28 वर्ष के माहेश्वरी प्रतिभाओं के लिए एक बहुत उपयोगी सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।
इस सेमिनार में देश के अनुभवी एंव युवा माहेश्वरी IAS / IPS / IRS/ IRAS सभी बच्चो को संबोधित करेंगे तथा उन्हें UPSC के एग्जाम की कैसे तैयारी करनी चाहिए उसकी जानकारी भी देंगे।
यह सेमिनार 29 Sep, 2024 को सुबह 10 से 2.00 बजे तक तक्षशिला सभागार, एमपीएस जवाहर नगर जयपुर
में आयोजित किया जा रहा है।
सेमिनार में रजिस्ट्रेशन शुल्क Rs 100 रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
https://pxl.to/missionIAS
या सलंग्न ब्रोचर में दिये गए QR कोड को स्कैन कर किया जा सकता है।
सभी माहेश्वरी बंधुओ से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवार, रिश्तेदारी व आस पड़ोस में माहेश्वरी बच्चो को इस मौके का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करे।
इस मैसेज को अपने सभी परिचित ग्रुपो में भी फारवर्ड करे।