Mahesh Navmi 2022 Invitation Maheshwari Samaj Jaipur

Mahesh Navmi 2022 Invitation Maheshwari Samaj Jaipur

Shri Maheshwari Samaj, Jaipur invites you for the Vanshotpatti Utsav Mahesh Navmi - 2022 at Jaipur. Kindly grace the occasion with your kind presence.

Thursday, June 09, 2022

भगवान् महेश पूजा अर्चना -  प्रातः 8 बजे   माहेश्वरी भवन, सिंघी जी का रास्ता  चौड़ा रास्ता, जयपुर

शोभा यात्रा - सांय 5:30 बजे  माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर से उत्सव भवन

भोजन प्रसादी रात्रि 8 : 30 बजे से (कूपन उत्सव भवन में उपलब्ध रहेंगे)

Chief Guest

Shri Nirmal Ji Mundra

Philanthropist & Business Person

Special Guest

Shri Radha Krishan Ji Kogta

Philanthropist & Business Person

Welcome Guest

Shri Shrinath Ji Malpani

Philanthropist & Business Person

Special Prize for Procession at MGPS for the first 151 couples.

For Procession, All Male members Please wear White Kurta-Pajama and all females wear saffron (Kesaria) dresses.

We'll update the live youtube link for the live telecast of the program.

Bhojan Coupons -

  1. Satish Sarda, Shri Gopal Trading company, SHop np. 664, Gangori Bazar 9414446117
  2. Utsav Bhawan, Jaipur
  3. Rakesh Sonu LAddha, Path no, 6, Vijaybadi, Opp Khetan Hospital  9252413207
  4. Mamaji Marbals, 97 Taigore Nagar, Ajmer road 7737870676
  5. MS3, Piller no. 100, New Sanganer road, Sodhala 9660037210
  6. Sharp Motors, Gopalpura pulia, Opp Big Bazar, Tonk Road 9829014150 

 

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर आपके लिए लाएँ हैं, महेश नवमी प्रतियोगिता 2022

विडिओ बनाए प्रतियोगिता

उपहार में स्वर्ण रजत वर्षा

  • प्रथम उपहारः 10 ग्राम सोने का सिक्का
  • द्वितीय उपहारः 3 ग्राम सोने का सिक्का
  • तृतीय उपहारः 1 ग्राम सोने का सिक्का
  • 21 सांत्वना उपहारः 5 ग्राम चाँदी का सिक्का

उपहार प्रायोजकः श्री उमेश सोनी - श्रीमती कंचन सोनी

दिशानिर्देश व नियम जानने के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करें। 

विक्रम मोहता

(कार्यक्रम संयोजक)

प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी हेतु, सम्पर्क करेंः

महेश नवमी प्रतियोगिता संचालन समिति

देवेंद्र झँवर 9829054554  (परामर्शक)

सौरभ नोगजा 7411176677 (समन्वयक)

अर्पित झँवर 9670037210 (समन्वयक)

गौरव गट्टानी 9950149315 (समन्वयक)

ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन महेश नवमी मनाते हैं। माना जाता है कि इस दिन ही माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए माहेश्वरी समाज द्वारा यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार ये व्रत 8 जून को रहेगा। ज्येष्ठ महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हर तरह के पाप दूर हो जाते हैं। इसलिए महेश नवमी पर व्रत और भगवान शिव की पूजा का विधान है।

पूजन विधि
1.
 सुबह जल्दी उठकर नहाएं और व्रत का संकल्प लें। उत्तर दिशा की ओर मुंहकर के भगवान शिव की पूजा करें।
2. गंध, फूल और बिल्वपत्र से भगवान शिव-पार्वती की पूजा करें। दूध और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें।
3. शिवलिंग पर बिल्वपत्र, धतूरा, फूल और अन्य पूजन सामग्री चढ़ाएं। इस तरह पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।

इसलिए मनाते हैं महेश नवमी
महेश नवमी पर खासतौर से माहेश्वरी समाज द्वारा मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार माहेश्वरी समाज के पूर्वज क्षत्रिय वंश के थे। किसी कारण से उन्हें ऋषियों ने श्राप दे दिया। तब इसी दिन भगवान शंकर ने उन्हें श्राप से मुक्त किया व अपना नाम भी दिया। यह भी प्रचलित है कि भगवान शंकर की आज्ञा से ही इस समाज के पूर्वजों ने क्षत्रिय कर्म छोड़कर वैश्य या व्यापारिक कार्य को अपनाया।

ज्येष्ठ में शिव पूजा का महत्व
ज्येष्ठ महीने में भगवान शिव की पूजा का विधान ग्रंथों में बताया है। इन दिनों में भगवान शिव को खासतौर से जल चढ़ाया जाता है। मंदिरों में शिवलिंग को पानी से भरा जाता है। ज्येष्ठ महीने में भगवान शिव को गंगाजल और सामान्य जल के साथ दूध भी चढ़ाया जाता है। स्कंद और शिव पुराण के मुताबिक इस महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से महापुण्य मिलता है।