Mahesh Navmi 2021

Mahesh Navmi 2021

सादर जय महेश!
बड़े हर्ष का विषय है कि श्री माहेश्वरी  समाज, जयपुर के गौरवशाली इतिहास में समाज के भामाशाह द्वारा आर्थिक सहयोग से यह प्रयास रहा है कि अर्थाभाव के कारण कोई भी स्वजातीय बंधु, बालक बालिकाओं, वृद्धजन, विधवा बहिने एवं असहाय बंधु शिक्षा, चिकित्सा एवं भरण पोषण से वंचित न रहे।

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा महेश नवमी 2021 के वार्षिकोत्सव पर आयोजित एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में आप सादर आमंत्रित हैं ।

दि : शनिवार 19 जून, 2021  प्रात: 9:30 से 11 बजे

मुख्य अतिथि : श्रीमान श्रीगोपाल जी काबरा, President & M.D., RR KABEL LTD, मुम्बई

कार्यक्रम की रूपरेखा :

स्वागत उदबोधन • झाँकी एवं वंदना संग नृत्य प्रस्तुति • भजन-गंगा गायन प्रतियोगिता के परिणाम एवं झँलकियाँ • मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष जी का उद्बोधन • भगवान महेश पर विशेष व्याख्यान • ऑनलाइन सामुहिक महेश आरती

व्याख्यान विशेष :
“कुछ पल महेश के नाम”  वक्ता : पं विजय शंकर जी मेहता, शांतम उज्जैन से 

सीधा प्रसारण : CITY LIVE के यू-ट्यूब लिकं द्वारा :  https://youtu.be/Jop2ELG_2ok

कृपया निम्न सामग्री से थाली सजाकर प्रात: 10:50 पर सपरिवार ऑनलाइन सामुहिक आरती करें : भगवान महेश की तस्वीर, आसन, पुष्प-माला, पूजा की थाली, अगरबत्ती, जल-पात्र, केशर- चंदन तिलक, रोली, मोली, चावल, तिलकदानी, शँख, घंटी आदि ।

 

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा आगामी 19 जून, 2021 को होने वाले महेश नवमी के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भक्ति-भावना से ओत-प्रोत, “ भजन - गंगा ” ऑनलाइन एकल अथवा सामुहिक भजन गायन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आप और आपका परिवार सादर आमंत्रित हैं । 

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ,नीचे दिये गये google form पर नियमानुसार आवेदन करें :

https://forms.gle/DVD6WA2c1WcWYh3P6

तथा अधिकतम 2 मिनट के एकल अथवा सामुहिक भजन गायन के Horizontal विडियो के साथ ही अपना संक्षिप्त विवरण भी इस What’s app number पर भेजें:

9723057521  भावना झँवर सारडा (कार्यक्रम संचालिका)

विडियो भेजने की अंतिम तिथि : दि. 11 जून 2021

निर्णायक गणों द्वारा चयनित विजयी प्रविष्टियों को महेश नवमी पर लाइव टेलिकास्ट में दिखाया जायेगा  तथा एकल एवं सामुहिक वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा ।

पुरस्कार प्रायोजक :
आशीष रामदास मंत्री, (गणगौर बेसन वाले)

विनीत :
प्रदीप बाहेती - अध्यक्ष,
गोपाल लाल मालपानी - महामंत्री,
प्रवीण लढ्ढा- साँस्कृतिक मंत्री,
सत्यनारायण काबरा- (श्रीमाधोपुर वाले)-
कार्यक्रम संयोजक
रजनी माहेश्वरी - अध्यक्ष, महिला परिषद 
आशीष मंत्री - अध्यक्ष, नवयुवक मंडल
सम्पर्क सूत्र : 9829034358 and 9829019451

 

प्रतियोगिता के नियम : ( तीन नये बिन्दुओं के साथ)

1. भजन निम्न तीन श्रेणी में गाये जा सकेगें : 
A. एकल गायन -21 वर्ष से नीचे,
B. एकल गायन -21 वर्ष से ऊपर,
C. परिवारजनों द्वारा सामुहिक गायन

2. अधिकतम दो मिनट के  एकल अथवा सामुहिक भजन गायन का Horizontal विडियो रिकार्ड कर *9723057521 नम्बर पर What’s app करें ।

3. वीडियो के साथ ही भजन प्रस्तुति की पहली लाइन एवं निम्न विवरण :- गायक अथवा गायकों के नाम, आयु, पूरा पता, पिता / पति का नाम, व्यवसाय, मोबाइल नम्बर आदि भी भेजें।

4. वाध्य यंत्रों की संगत के साथ गायी गई प्रविष्टियों को वरीयता दी जायेगी ।

5. भजन किसी भी इष्टदेव, श्लोक, भक्ति भावना अथवा आध्यात्मिक संदेश पर गाये जा सकेंगे।

6. प्रतियोगिता में जयपुर के माहेश्वरी परिवार ही भाग ले सकेगें ।

7. प्रति परिवार अधिकतम  दो प्रविष्टियाँ ही भेजी जा सकेगी। 

8. इस प्रतियोगिता में नॉन प्रोफ़ेशनलस ही भाग ले सकेगें।

9. वीडियो रिकॉर्ड करते समय कृपया मोबाइल का एंगल हॉरिजन्टल ( Landscape ) रखें । 

10. निर्णायक गणों का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य  होगा ।

तीन नये बिन्दू :

11. इस प्रतियोगिता के लिये मोबाइल पर शुरू में दो शब्द : *“ महेश नवमी 2021 की शुभकामनाऐ ” *
बोल कर ही रिकॉर्ड कर गाये हुए भजन भेजें,  पुराने गाये भजन के विडियो और अन्य कोई लिकं मान्य नहीं होंगे ।

12. भजन-गंगा गायन प्रतियोगिता के सभी वर्गों के विजेताओं की घोषणा महेश नवमी पर होने वाले LIVE TELECAST के दौरान ही की जायेगी ।

13. उपरोक्त किसी भी नियम की अवहेलना कर बनाये और भेजे गये सभी भजन विडियो को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा । 

आपके द्वारा महेश नवमी-21 के पावन अवसर पर महेश सेवा कोष में आर्थिक सहयोग राशि की स्वीकृति प्रदान करने पर हार्दिक आभार...

आपकी सहयोग राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 जी में छूट के लिए मान्य होगी।

We have got so many donations from the Bhamashah of the Samaj and we are thankful to all of them. whether it is a big amount or a smaller one but i think everyone should contribute to the progress of Samaj.

स्व.श्री नन्दकिशोर जी परवाल स्मृति सेवा कोष (श्री सुरेश जी, अंकित जी, सुस्मित जी परवाल)  
स्व.श्री विहान साबू स्मृति कोष (उमेश जी साबू)    
नवीन इण्डस्ट्रीज (एन.के. डागा)   
श्री बंकट जी तोषनीवाल
श्री जुगल किशोर जी तोषनीवाल  
श्री घनश्याम जी दिनेश जी भूतड़ा   
श्री रमाकान्त जी हर्ष जी भाला  
मै. जे.डी. एण्ड कम्पनी (सुपारी वाले)   
श्री सतीश जी हेडा 
श्री गिर्राज प्रसाद जी द्वारका दास जी हुरकट    
श्री अरविन्द जी दिनेश जी मालपानी    
श्री बिट्टलदास जी परवाल   
श्री विपिन जी मनोज जी तोतला  
श्री कल्याण सहाय जी अनिल कुमार जी भण्डारी
श्री अशोक कुमार जी मालू   
श्री अरविन्द कुमार जी बिड़ला  
श्री गिरधारी लाल जी भांगडिया    
श्री हनुमान सहाय जी मोहन जी तोषनीवाल    
श्री राजकुमार जी गिर्राज जी लढ्ढ़ा    
श्री गिर्राज प्रसाद जी त्रिलोक जी हुरकट    
श्री विक्रम जी कचोलिया     
श्री मोहित जी कचोलिया    
श्री गोविन्द नारायण जी ओमप्रकाश जी खटोड    
श्री अजीतमल जी एवं झमकू बाई     कचोलिया मेमोरियल ट्रस्ट (श्री बेणी प्रसाद जी कचोलिया)
श्री गिरधारी लाल जी मनिहार   
मै. डी.पी. एण्ड कम्पनी (सुपारी वाले) 
श्री कैलाश नारायण जी शंकर लाल जी लढ्ढ़ा   
श्री सुरेश कुमार जी गगड़ 
श्री ओम प्रकाश जी तेला 
श्री पंकज जी दीपक जी कालानी 
श्री अशोक कुमार जी भूतडा    
श्री सज्जन जी महेन्द्र जी मोहता    
श्री चिंरजी लाल जी संजय जी राठी    
श्री बी.एन.माहेश्वरी (फलोड)   
श्रीमती दीपा साबू   
श्री ओम प्रकाश जी धूत   
श्री अशोक कुमार जी मंत्री  
श्री एल.एन. तोषनीवाल  
श्री श्याम जी मूंदड़ा श्री गेंदीलाल जी, नर्बदा देवी रूपनारायण जी, गोविंदी देवी मालपानी स्मृति कोष (श्रीनाथ जी, त्रिलोक जी, विजय जी, चंद्रशेखर जी मालपानी)
श्री चिंरजी लाल जी काबरा (बनीपार्क) 
श्री संदीप जी मूंदड़ा (आर्ट एशिया)
श्री गणपत लाल जी मांधना 
श्री जितेश जी बियानी 
श्री तेज प्रकाश जी, शीतल जी रांधड
श्री जगदीश प्रसाद जी झंवर (मोर वाले) 
श्री आन्नद जी दम्मानी 
श्री महावीर जी नोवाल 
श्री राधाकिशन जी मालपानी (सौराष्ट्र इम्पैक्स)
श्री विनोद जी बाहेती
श्री विजय जी करनानी (सैलिब्रेशन)
श्री सत्यनारायण जी मालपानी 
श्री सुनील जी बाहेती (एच.यू.एफ.)
श्री रमेश जी सोमानी (चित्रा वाले)
श्री मोती लाल जी, शंकर लाल जी 
मै. मोती लाल शंकर लाल एण्ड कम्पनी  
सीए. गणेश जी बांगड़
श्री संतोष जी, आशीष जी बियानी 
श्रीमती गायत्री देवी फलोड
श्री बाल किशन जी साबू (कटेंवा नगर)

श्री बजरंग लाल जी बाहेती
श्री पुरूषोत्तम जी बाहेती    
श्री रामेश्वर जी हरीनारायण जी फलोड़ 
श्री हेमन्त जी काबरा (गायत्री देवी चैरीटेबिल ट्रस्ट)    
श्री गिर्राज जी आशीष जी मालपानी   
श्री गणेश प्लाईसेम एजेन्सी (श्री ओम प्रकाश जी पंकज कुमार जी मालपानी)  
श्री अर्जुन लाल जी लक्ष्मी देवी फलोड़    
श्री श्याम सुन्दर जी दीपक जी सोमानी    
जस्टिस दीपक जी माहेश्वरी  
श्री श्याम सुन्दर जी तोतला    
श्री द्वारका प्रसाद जी मूंदड़ा    
श्री दामोदर जी फलोड़    
मै. कालानी एण्ड कम्पनी  
मै. सूर्या मार्केटिंग (श्री सुरेश जी, पंकज जी, तरूण जी कालानी) 
श्री रामराव जी तापड़िया   
श्री गिर्राज प्रसाद जी मोदानी    
श्री गोपीराम जी रमेश जी परवाल    
श्री सूर्य प्रकाश जी बहेडिया    
श्री पवन जी बजाज (मुरलीपुरा)  
श्री संजय जी माहेश्वरी   
डाॅ.नवीन जी अजमेरा    
श्री हरक चन्द जी दीपक जी सोनी
मै. सारड़ा ज्वेलर्स (अचार वालो की गली)   
श्री पवन जी बजाज   
श्री आनन्दी लाल जी, हरीश जी, उमा शंकर जी बंग  
श्री गोविन्द जी माहेश्वरी  
श्री अरूण जी लोहिया   
श्री महेश जी चांड़क    
श्री मालचन्द जी बाहेती   
सीए. विनोद जी कालानी    
श्री ओम प्रकाश जी विनोद कुमार जी मांधना श्रीमति प्रेमलता बिट्ठल दास चौधरी सेवाकोष ( निखिल माहेश्वरी एवं नितिन माहेश्वरी)
श्री महेश कुमार जी जाजू
श्री भगवान सहाय जी, अरूण कुमार जी चांडक
श्री जुगल किशोर जी काबरा (डाॅ. मनोज जी काबरा)
श्री लडूगोपाल जी, राधा देवी मनिहार (मलाई वाले)
श्री प्रकाश जी साबू 
श्रीमती श्यामा देवी, अशोक जी मूंदड़ा
श्री रामअवतार जी अजमेरा 
श्री गोपाल लाल जी श्रीमती नवरतन देवी फलोड
श्री विपिन जी साबू
श्री भगवान दास जी मनिहार (मलाई वाले)
डाॅ. राम जी डागा (विद्याधर नगर)
श्री जानकी प्रसाद जी मूंदड़ा 
श्री आनन्द कृष्ण जी कोठ्यारी
श्री कैलाश जी कालानी
श्री राजकुमार जी अजमेरा 
श्री महेन्द्र जी, विजय जी अजमेरा
श्रीमती रेणु अजमेरा (पत्नी श्री सुरेश जी अजमेरा)
श्री अशोक कुमार जी अजमेरा 
मै. माहेश्वरी कम्पनी 
श्री प्रकाश जी काहल्या 
श्री प्रेम किशोर जी तोषनीवाल
डाॅ. ममता जी माहेश्वरी 
श्री रतन लाल जी गग्गड़ -
श्री लक्ष्मीनारायण जी काबरा  
श्री ओम प्रकाश जी काबरा 
श्री सुरेश कुमार जी काबरा
श्री राजेन्द्र जी करनानी
श्री कृष्ण मोहन जी मूंदड़ा
श्री बल्लभ जी मारू 
श्री रामअवतार जी राठी 
श्री कमल जी दरक
श्री मनोज जी चांडक

सीए. शरद जी काबरा  
श्रीमती अर्चना जी काबरा 
श्री हेम जी बिड़ला घनश्याम जी (जिम्मी) बिड़ला  
श्री घनश्याम जी कचैलिया 
श्री मोहन जी टावरी  
श्री महेश चन्द जी जैथलिया   
श्री राजकुमार जी गट्टानी  
श्री जगदीश जी कालानी
श्री नटवर नागर सोमानी  
श्री राजेन्द्र जी चौधरी
श्री गौरव जी राठी 
श्री भंवर लाल जी दरक
श्रीमती इन्दिरा जी अजमेरा
श्रीमती पुष्पारानी जी अजमेरा 
श्री रमेश जी अशोक जी तोषनीवाल
श्री रामदास जी खटोड
श्री अविनाश जी, पुरूषोत्तम दास जी गट्टानी
श्री राजेश जी मीनू जी तोषनीवाल 
श्री धनेश जी मालानी
मै. आर.एस.पी. ज्वैलरी (घनश्याम दास जी काबरा) 
श्री जमनादास जी नोवाल
श्री हरीकिशन जी बाहेती 
श्रीमती कमला देवी योगेश जी मांधना  
श्री पुरूषोत्तम जी मारू
श्री श्याम लाल जी शारदा (त्रिवेणी) 
श्री गुरू प्रताप जी झंवर 
श्री घासी लाल जी, राजकुमार जी सोढ़ानी 
श्री दीपक जी काबरा (चश्मे वाले)
श्री गिरधर दास जी परवाल
श्री सूर्य प्रकाश जी सोनी 
श्री सुरेन्द्र जी लखोटिया 
श्री गोविन्द प्रसाद जी साबू (अम्बाबाडी) 
श्री कैलाश चन्द जी गगरानी 
श्री कैलाश चन्द जी बजाज (अक्षय) 
श्री सरल जी अंकित जी सोमानी
श्री अतुल जी कोठ्यारी
सीए. ओ.पी. काबरा जी 
श्रीमती ममता भण्डारी (राकेश जी) मालवीय नगर
श्री एस.एल. जी शारदा (त्रिवेणी)
श्री विजय जी कचौलिया
श्री रामअवतार जी लढ्ढ़ा
श्री महेश जी करवा 
श्री राधाकिशन जी दीपक जी अत्तार
श्री रामकिशोर जी, रवि जी अजमेरा
श्री शंकर लाल जी छगनलाल जी चितलांगिया सेवा कोष
स्व.श्री प्रेमचन्द जी मूंदडा, श्रीमती परमेश्वरी देवी मूंदड़ा एवं श्री निर्मल जी मूंदड़ा
श्री पवन जी अनिता जी साबू (न्यूर्याक)
श्री रामभज्जो 
श्री अरूण जी मालू
श्री मदन गोपाल जी राठी 
श्री सुमन जी लढ्ढ़ा
श्री गोरधन दास जी भंवरी देवी नोवाल
श्री जेठमल जी, मांगी लाल जी बंग 
श्री राधेश्याम जी मंत्री
श्री दामोदर दास जी बागडी 
श्री बनवारी लाल जी बिड़ला
श्री विकास जी गुप्ता (रांधड़)
श्री अजय जी नोवाल
श्री प्रभूदयाल जी प्रमोद जी मालपानी 
राजस्थान माहेश्वरी चैरीटेबिल ट्रस्ट
श्री रमाकान्त जी बिड़ला
श्री एन.के. माहेश्वरी 
श्री देवकीनन्दन जी बाहेती 
श्री रामदास जी कोठ्यारी  
श्री पूनम चन्द जी तापडिया  
श्री रामअवतार जी तोतला   

We again thank you to all the members who donate for a good reason.


महेश नवमी के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज जयपुर के सभी समाजबंधुओं के लिए मुख्य घोषणाएं - 
                   
1 माहेश्वरी समाज द्वारा विधवा पेंशन सहायतार्थ प्रतिमाह ₹2500 से बढ़ाकर ₹4000 की घोषणा तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है।

2.माहेश्वरी समाज पिछले 14 माह से कोरोना काल में कोविड हेल्पलाईन द्वारा मेडिकल, डॉ. से परामर्श, खाद्य सामग्री, एम्बूलेंस, ऑक्सिजन कन्संट्रेटर जैस सुविधाऐं देता रहा है।

3.केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिवार वालों के लिए जो भी योजनाएं शुरू की गई है उनके कागजात तैयार करवाने के लिए समाज कार्यालय में टीम बैठाई जा चुकी है।

4.कोरोना पीड़ित परिवारों को किसी भी प्रकार की लीगल सलाह या किसी सी.ए. से सलाह निःशुल्क प्रदान करवाने की व्यवस्था की गयी है एवं income tax returns जमा करवाने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।

5..ई-मित्र द्वारा सुविधाएँ - राज्य एवं केन्द्र सरकार स्तर पर लागू की गई योजनाओं के कागताज तैयार करवाना, पालनहार, जनआधार, विधवा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि सुविधाएं समाज कार्यालय के माध्यम से करवाई जा रही हैं।

6.ECMS के विद्यालयों में पढ़ने वाले उन सभी माहेश्वरी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किताबें एवं यूनीफार्म दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी हो।

7.कोरोना पीड़ित माहेश्वरी परिवारों के अन्य विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों को रू.15,000 /- प्रति बच्चे वार्षिक सहायता दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो।

8. कोरोना पीड़ित माहेश्वरी परिवारों के वे छात्र-छात्राएं जो अन्य विद्यालयों में अध्यनरत है उन्हें ECMS के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। 

9.कोविड प्रभावित माहेश्वरी परिवारों में यदि किसी को नौकरी चाहिए तो वह अपना बायोडाटा समाज कार्यालय में जमा करवा सकता है समाज उनको नौकरी दिलवाने में सहायता प्रदान करेगा|

10.नि शुल्क वैक्सिनेशन का कार्यक्रम समाज बंधुओं के लिए निरंतर चलाया जा रहा है एवं आगे भी यथावत् चलता रहेगा|।

11.माहेश्वरी डायलिसिस, डायग्नोटिस्क एवं रिसर्च सेन्टर का निर्माण 12000 sqft में करवाया गया। जिसमें डायलिसिस, डायग्नोटिस्क एवं फिजयोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ की गई है।

12.जयसिंह हाईवे पर विद्यालय हेतु 1558 वर्गगज जमीन का क्रय किया गया जिसका रजिस्ट्रीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जावेगा।

13.जुलाई माह से MHS संस्कृति तिलक नगर में नया प्री-प्राइमरी विद्यालय प्रारम्भ किया जाएगा। |

14.ईसीएमएस द्वारा 950 किलोवॉट के सोलार प्लांट को सुचारू रूप से स्थापित कर लगभग  सालाना 1 करोड़ की बिजली का खर्च बचाया गया।।

15.ईसीएमएस रूलबुक तैयार हो चुकी है जिसमें HR, Administration और Finance नियमावली प्रथम बार बनाई गई है|

16.समाज विधान में  20 साल बाद संशोधन किया गया जिसके अन्तर्गत मुख्यत:

i) जोन की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 की गई।

ii) समाज, महिला परिषद एवं नवयुवक मण्डल के चुनावों को एक साथ करवाने का निर्णय लिया गया जिससे लाखों रूपये के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

news source -WhatsApp message.