IT Skill course by MPS International 2024
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के शताब्दी अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर, दी एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज, एमपीएस इंटरनेशनल के सौजन्य से समाज के सभी बिज़नेस ओनर्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स व महिलाओं के लिए "IT Skill Courses" की शुरुआत कर रही है।
कोर्सेज की जानकारी साथ मे लगे Broture में दी गई है।
ये कोर्सेज आज के समय के अनुरूप ही डिज़ाइन किये गए है जिनको करके लोग अपनी कार्य क्षमता को 10X बढ़ा सकते है।
साथ ही महिलाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स शुरू किया जा रहा है जिसके माध्यम से वो अपने घरेलू उद्योग को ऑनलाइन बढ़ावा दे सकती है।
IT की बेसिक जानकारी रखने वालों के लिए ChatGPT व AI का एक अति आधुनिक कोर्स भी शुरू किया जा रहा है, जो बिज़नेस को कई गुना बढ़ाने की क्षमता रखता है।
सभी कोर्सेज में सर्टिफिकेट व सम्पूर्ण कोर्स मेटेरियल शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे लिखे लिंक द्वारा
https://pxl.to/IT_Courses
या ब्रोचर में दिए गए QR कोड को स्कैन करके किया जा सकता है।
सीटों का व समय का निर्धारण रजिस्ट्रेशन में रुझान के अनुसार ही किया जाएगा।
Convenor :
Er. Deepak Sharda
M: 98290 13656