
Blood Donation Camp June 2023
रक्तदान महादान
रविवार, 4 जून 2023 समय : प्रात: 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक
मानव सेवा करनी हो तो इससे सरल उपाय नही
जीवन सींचो अपने रक्त से सबसे मधुर एहसास यही
स्नेही बन्धुवर
जैसा कि आपको विदित है कि महारक्तदान शिविर 4 सेंटर पर लगाया जा रहा है
उत्सव भवन, विद्याधर नगर
MPS इंटरनेशनल, तिलक नगर
माहेश्वरी डायग्नोस्टिक सेन्टर, निर्माण नगर
MPS प्रताप नगर, सांगानेर
महारक्तदान के इस पावन कार्य में भागीदार बने और लिंक पे अपना पंजीयन कर हमें सूचना प्रदान करें
पंजीयन का लिंक:- https://forms.gle/XN9Xi4Jh9ye6qYjPA
महारक्तदान शिविर में आपका सहयोग एवं जुड़ाव निश्चित तौर पर हमारा पथप्रदर्शक बनेगा तथा हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए संजीवनी तुल्य होगा।
स्वयं रक्तदान करें, साथ ही दूसरों को भी इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित करें।
1. सिंगल डोनर
2. रक्तवीर क्लब : 11 यूनिट
3. देवदूत क्लब : 25 यूनिट
4. बाहुबली क्लब : 50 यूनिट
हालांकि ये सम्मान आपके द्वारा दिये जाने वाले अमूल्य योगदान की तुलना में कुछ भी नही है
विश्वास कीजिये महारक्तदान रूपी इस धर्मयज्ञ में आहुति देकर आपको आत्मसंतुष्टि का अनुभव होगा।
विनीत:
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल,जयपुर
9928513786, 9828751112, 88900 33575